Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ओकिनावा ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, आईये जानते हैं क्या है इसकी खासियत

ओकिनावा ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, आईये जानते हैं क्या है इसकी खासियत

0
453

आज के दौर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और हवा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल ही एकमात्र विकल्प नजर आता है. इसीलिए अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है कर दिया है.

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासतौर पर युवाओं और महिलाओं को टारगेट करते हुए लाया गया है जो कि शहर के भीतर ही स्कूल, कॉलेज या शॉपिंग आदि तक जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Okinawa Lite के साथ मोटर और बैटरी की तीन साल की वांरटी भी दी जा रही है.

डाइमेंशन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एल्यूमिनियम एलॉय व्हील के साथ ई-एबीएस और रिजनरेटिव ब्रेकिंग फंक्शन से लैस है. इस स्कूटर का कुल वजन 150 किलो, लंबाई 1790 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1190 mm है. संस्पेशन की बात करें तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन दिया गया है.

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Okinawa Lite की शुरुआती कीमत 59,990 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो Okinawa Lite स्पार्कल व्हाइट और स्पार्कल ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। इस स्कटूर में एलईडी हैडलैंप्स, डीआरएलएस और टेलटैंप्स दी गई है.

अधिकतम रफ्तार

अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है.

रेंज

रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 50 से 60 किमी की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में महज 4 से 5 घंटे का समय लगता है.