जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने सोमवार को देश के 47वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे (63) को शपथ ग्रहण कराई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रविवार को सेवानिवृत्त हुए जिसके बाद जस्टिस बोबडे ने चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. चीफ जस्टिस को तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे.
Sharad Arvind Bobde sworn-in as 47th Chief Justice of India
Read @ANI Story | https://t.co/0NOGoon4Ey pic.twitter.com/GOR9lc5iNP
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2019
उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई और हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी वह शामिल रहे हैं. 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबडे मौजूदा प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्थान लेंगे. माना जा रहा है कि उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति या उनके नाम को खारिज करने संबंधी कोलेजियम के फैसलों का खुलासा करने के मामले में वह पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाएंगे.