Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सबरीमला मंदिर में दर्शन के लिए कोच्चि पहुंची तृप्ति, चेहरे पर मिर्ची का फाउडर फेंक जताया विरोध

सबरीमला मंदिर में दर्शन के लिए कोच्चि पहुंची तृप्ति, चेहरे पर मिर्ची का फाउडर फेंक जताया विरोध

0
561

महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए मंगलवार को कोच्चि पहुंची. देसाई और कुछ अन्य कार्यकर्ता मंगलवार को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां से उन्हें कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया गया है. वहीं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर बिंदु के चेहरे पर एक हमलावर ने मिर्च पाउडर फेंक दिया. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगी.

तृप्ति ने कहा कि हमें मंदिर में जाने से न तो राज्य सरकार रोक सकती है और न ही पुलिस. हमें सुरक्षा मिले या न मिले हम आज मंदिर जाएंगे. देसाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश के साथ वह यहां पहुंची हैं.

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान श्रीनाथ पद्मनाभन के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। टीवी चैनलों पर दिख रही वीडियो में उन पर हमला होता दिख रहा है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं, देसाई और कार्यकर्ताओं का विरोध करने के लिए अयप्पा श्रद्धालु बढ़ी संख्या में आयुक्तालय के बाहर एकत्रित हुए। दूसरी ओर केरल के पर्यटन और देवस्वओम मंत्री के. सुरेंद्रन ने कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के सबरीमला जाने के निर्णय के पीछे साजिश होने का आरोप लगाया है।