महाराष्ट्र में आज शाम शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन होने वाला है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे के नए कैबिनेट में कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी मंत्री पद संभालेंगे. लेकिन चव्हाण के शपथ ग्रहण से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
दरअसल, ईडी ने फिर से अशोक चव्हाण के खिलाफ आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच शुरू कर दी है. अशोक चव्हाण को आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (27 नवंबर) कोलाबा के आदर्श सोसायटी में ईडी की टीम पहुंची और वहां जाकर जांच आरम्भ कर दी. जिसके कारण मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले ही अशोक चव्हाण की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है.
उल्लेखनीय हो कि उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उनके साथ एनसीपी और कांग्रेस की ओर से भी दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण शपथ लेंगे.