Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान अचानक पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सैनिकों की संख्या में जल्द की जाएगी कमी

अफगानिस्तान अचानक पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सैनिकों की संख्या में जल्द की जाएगी कमी

0
462

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार शाम को अचानक अफगानिस्तान पहुंच गए और यहां तैनात अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की व अपने अफगानी समकक्ष अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने से पहले सभी जवानों को धन्यवाद दिया। बता दें कि अफगानिस्तान में ट्रंप का यह पहला दौरा था। गनी के साथ बैठक के दौरान, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने तालिबान के साथ फिर से शांति वार्ता शुरू कर दी है। गौरतलब है कि तीन महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने समूह के साथ बातचीत को रोक दिया था। ट्रंप ने कहा, ‘तालिबान एक सौदा करना चाहता है और हम उनके साथ बैठकें कर रहे हैं।’

ट्रंप ने कहा कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल अफगानिस्तान में 12000-13000 सैनिक तैनात हैं, उनकी संख्या कुछ दिन बाद 8600 कर दी जाएगी। ट्रंप ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान से फिलहाल नहीं हटेंगे, हम यहां तब तक रहेंगे जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती या तालिबान के साथ कोई सौदा नहीं हो जाता। वे असल में हमसे सौदा करना चाहते हैं।’ बता दें कि ट्रंप गुरुवार शाम 8.30 बजे अपने जेट से अफगानिस्तान पहुंचे, वह फ्लोरिडा से यहां आए थे। उन्होंने बगराम एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को मैश किए हुए आलू खिलाने की परंपरा को आगे बढ़ाया और उनके साथ फिर घुलमिल गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सैनिकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और वॉशिंगटन की सैन्य उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए एक विमान हैंगर में कई सौ अमेरिकी सैनिकों के सामने मीडिया से बात की

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”तालिबान एक समझौता करना चाहता है तथा हम उनके साथ बैठक कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि संघर्ष विराम होना चाहिए और वे संघर्ष विराम नहीं करना चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम करना चाहते हैं.”