हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मार कर जलाने के मामले के बाद जहां सड़क पर इंसाफ की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है वहीं अब इस मामले को लेकर संसद में भी गूंजा सुनाई दी. शीतकालीन सत्र के सोमवार को लोकसभा में यह मुद्दा संसद में उठाया गया. साथ ही राज्यसभा में भी मामला गूंजा. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ‘देश में जो घटनाएं घट रही हैं, उस पर संसद भी चिंतित हैं. मैंने प्रश्न काल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है.’ वहीं राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक सजा देने की बात कही.
समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे.’ उन्होंने कहा कि ‘इस प्रकार के लोगों (बलात्कार के अभियुक्तों) को सार्वजनिक तौर पर सज़ा देने की जरूरत है.’
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: These type of people (the accused in rape ) need to be brought out in public and lynched https://t.co/2QcQh1FugY
— ANI (@ANI) December 2, 2019
इससे पहले राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘हैदराबाद में जो हुआ वह हमारे समाज और मूल्य प्रणाली के लिए अपमानजनक है. हमें देखना चाहिए कि ऐसी चीजें क्यों हो रही हैं और हमें उपायों की तलाश करनी चाहिए. मैं चाहता हूं कि सभी सुझाव दें.’ उन्होंने कहा कि ‘बलात्कारियों को कोई दया नहीं दी जानी चाहिए. कोई नया बिल नहीं चाहिए, बल्कि इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.’
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu on crimes against women: What is required is not a new bill. What is required is political will, administrative skill, change of mindset and then go for kill of the social evil. pic.twitter.com/Em1GDFMusv
— ANI (@ANI) December 2, 2019
सदन में कांग्रेस समेत कई दलों ने यह मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो. यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है. ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए, ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है.’
GN Azad, Congress in Rajya Sabha, on rape&murder of veterinary doctor: No govt or leader would want that such incident occurs in their state.This problem can’t be solved by just making laws. To eradicate such acts, there’s a need that we take a stand together against such crimes. pic.twitter.com/wMLiwW6xhL
— ANI (@ANI) December 2, 2019
AIADMK की राज्य सभा सांसद विजिला सत्यनाथ (Vijila Sathyananth) ने कहा कि ‘देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस अपराध को अंजाम देने वाले 4 लोगों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए.फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जानी चाहिए.न्याय में देरी न्याय ना देना होता है.’