Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैदराबाद गैंगरेप मामला: पुलिस ने महिला डॉक्टर को दिया नया नाम, जस्टिस फॉर ‘दिशा’ के नाम से चलाई जाए मुहिम

हैदराबाद गैंगरेप मामला: पुलिस ने महिला डॉक्टर को दिया नया नाम, जस्टिस फॉर ‘दिशा’ के नाम से चलाई जाए मुहिम

0
676

महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. हैदराबाद के साथ-साथ देश के कई शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपी को तुरंत सज़ा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच हैदराबाद की पुलिस ने महिला डॉक्टर को एक नया नाम दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें ‘दिशा’ कहकर बुलाये. कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने परिवारवालों को ये नाम सुझाया, जिस पर वो राजी हो गए.

‘जस्टिस फॉर दिशा’

साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर ने रविवार को मीडिया से अपील कि है कि वह उन्हें असली नाम से न बुलाये, बल्कि उन्हें ‘दिशा’ कहकर पुकारें. देशभर में इन दिनों महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मुहिम को अब ‘जस्टिस फॉर दिशा’ के नाम से चलाया जाए.

असली नाम का इस्तेमाल नहीं होता

बता दें कि रेप से जुड़े मामलों में पीड़िता का नाम उजागर प्रतिबंधित है. मीडिया में इनका बदला हुआ नाम इस्तेमाल होता है. इसके अलावा पीड़िता की फोटो भी नहीं लगाई जाती. हालांकि पिछले कुछ दिनों से आम लोग न्याय के लिए चलाए जा रहे मुहिम में उनका असली नाम का ही इस्तेमाल कर रहे थे. अब पुलिस ने इन सबसे अनुरोध किया है कि वो ‘जस्टिस फॉर दिशा’ नाम से कैंपेन चलाये.