Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दूरसंचार कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला, सेवाओं को जारी रखने के लिए करनी पड़ेगी जेब खाली

दूरसंचार कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला, सेवाओं को जारी रखने के लिए करनी पड़ेगी जेब खाली

0
634

निजी दूरसंचार कंपनियों ने अपने भारी वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं पर कॉल और डाटा की दरों में 50 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी की घोषणा है. रविवार को वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल ने टैरिफ प्लान बढ़ाने घोषणा की जो करीब चार साल में पहली वृद्धि है.

क्यों महंगी हुई दरें

सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने बड़े घाटे का दावा किया है. ऐसा माना जा रहा है कि वे इसलिए भी दरें बढ़ा रही हैं. वहीं जियो को इस अवधि में मुनाफा हुआ है. बावजूद इसके कपंनी दूसरी दूरसंचार कंपनियों के साथ चलती हुई नजर आ रही है.

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर के शुरू में ही दरें बढ़ाने की घोषणा की थी. कंपनियों ने रविवार को बयान जारी कर अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी दी. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई है. वहीं, एयरटेल ने सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान की शुल्कों में भी संशोधन किया है. वोडा-आइडिया की नई दरें तीन दिसंबर से लागू होंगी. जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा की है. जियो की नई दरें छह दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी. कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कंपनियां इस फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद इनमें संशोधन या नए प्लान की पेशकश कर सकती है.

कहां कितनी बढ़ोतरी

वोडा-आइडिया 42 प्रतिशत तक
एयरटेल 50.10 प्रतिशत तक
रिलायंस जियो 40 प्रतिशत तक

हम पर असर

डाटा और कॉल दोनों महंगी होगी
मासिक, सालना पैक महंगा होगा
प्रीपेड उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ
पोस्टपेड उपभोक्ताओं पर भी बढ़ोतरी संभव