Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सरकार के आदेश पर दिल्ली के कुछ इलाकों में एयरटेल ने इंटरनेट सेवा को किया बंद

सरकार के आदेश पर दिल्ली के कुछ इलाकों में एयरटेल ने इंटरनेट सेवा को किया बंद

0
410

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून का जबरदस्त विरोध हो रहा है. जहां एक तरफ लाल किला इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वहीं टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने राजधानी के कुछ हिस्सों में वॉयस, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. एयरटेल के अनुसार ‘सरकार के आदेश पर दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉयस, SMS और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिन्हें सरकार के आदेश के बाद ही बहाल किया जाएगा.’ एयरटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद केन्द्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को पास करवा लिया था. इस बिल के पास होने के बाद यह नागरिकता संशोधन कानून बन गया. इस कानून के विरोध में असम, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए. 15 दिसंबर को इस कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस प्रदर्शन में कई छात्रों समेत पुलिस के कुछ जवान भी घायल हो गए.