Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली-एनसीआर में बारिश, फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, अगले चार दिन में गिर सकता है पारा

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, अगले चार दिन में गिर सकता है पारा

0
753

दिल्ली-एनसीआर में सुबह तेज बारिश होने से मौसम से करवट ली है. बारिश से तेज हवाएं चलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरावट आई है. दिल्ली में सुबह 9.30 बजे अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से गलन बढ़ेगी. जिसके चलते जनवरी के महीने में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सफदरगंज, पालम, लोधी रोड में मंगलवार की रात बारिश हुई. जिसके बाद यही क्रम बुधवार को जारी रहा और सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई. तेज हवाएं चलने से हवा की गति 20 से 25 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.

बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के पास था, वह शनिवार तक 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.