Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गांधी को भारत रत्न देने वाली याचिका, कहा- भारत रत्न से ऊपर हैं राष्ट्रपिता

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गांधी को भारत रत्न देने वाली याचिका, कहा- भारत रत्न से ऊपर हैं राष्ट्रपिता

0
709

सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को महात्मा गांधी के लिए भारत रत्न देने वाली मांग से संबंधित पीआईएल को खारिज कर दिया है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि महात्मा गांधी भारत रत्न से कहीं ऊपर हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए PIL करने वाले को केंद्र सरकार से इस बारे में लिखने के लिए कहा है. सीजेआआई ने कहा कि महात्मा गांधी को किसी औपचारिक मान्यता की आवश्यकता नहीं है. वो राष्ट्रपिता हैं. वह इन मान्यताओं से बहुत ऊपर हैं. लोग उन्‍हें बेहद सम्‍मान की नजर से देखते हैं.

गांधी को भारत रत्‍न देने की मांग को लेकर कई बार पीआईएल दाखिल की जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने हर बार यही कहकर खारिज किया कि गांधी को भारत रत्‍न देना उनके योगदान को कम करके आंकना होगा.