कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे देश में फैलता ही जा रहा है. लोगों को इससे बचाने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और लगातार हैंडवाश करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. देशभर में पुलिस के जवान लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने में तो जुटे ही हुए हैं, साथ ही लोगों को लगातार इसके संक्रमण से बचने के संदेश भी दे रहे हैं. इसके लिए तरह-तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं.
देश के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है कि पुलिस के आला अधिकारी गाना गाकर लोगों को घरों में रहने, हाथ धोने और सैनिटाइजर लगाने की अपील कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक आवासीय इलाके में पुलिस अधिकारी अभिनव उपाध्याय ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को गाना गाकर जागरूक किया. उन्होंने घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, सैनिटाइजर लगाना है, मिलकर हमको कोरोना को हराना है… गाकर लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी.
#WATCH Chhattisgarh: A policeman, Abhinav Upadhyay sings a song to spread awareness about #COVID19 in a residential area of Civil Lines in Bilaspur. A woman had tested positive for the disease in the city after returning from Saudi Arabia. There are 7 COVID-19 cases in state. pic.twitter.com/I15yNosPvj
— ANI (@ANI) March 30, 2020
इसके अलावा कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. पुणे के दत्तावाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने भी गाना गाकर लोगों को जागरूक किया. पुणे में कोरोना पॉजिटि मामलों की संख्या 32 पहुंच गई है, जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 215 से अधिक है.
#WATCH A team of Pune Police’s Dattawadi police station sing a song to create awareness about #Coronavirus; Total number of Coronavirus cases in Pune is 32 and total number of cases in #Maharashtra is 215. pic.twitter.com/1GJTZtHfo5
— ANI (@ANI) March 30, 2020
पुणे पुलिस के एएसआई प्रमोद कलमकार ने कहा कि हम गीत गाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और हैंडवाश कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/icici-bank-launches-whatsapp-banking-for-customers-these-facilities-will-be-available-at-home/