Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: गुजरात में मृतकों की संख्या हुई 7, संक्रमित मरीजों की तादाद 87 पहुंची

कोरोना का कहर: गुजरात में मृतकों की संख्या हुई 7, संक्रमित मरीजों की तादाद 87 पहुंची

0
856

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुजरात के वडोदरा जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 52 वर्षीय मरीज की तड़के मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है.

गुजरात के स्वास्थ्य प्रधान सचिव जयंती रवि ने गांधीनगर में पत्रकारों को बताया कि श्रीलंका से लौटने के बाद बीमार पड़ने पर इस व्यक्ति को 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में इस संक्रामक रोग के 87 मामले सामने आए हैं.

वडोदरा निवासी मृतक के बाद अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या सात की मौत हो गई. जबकि सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बाकी 73 का अभी इलाज चल रहा है. अभी तक अहमदाबाद से 31, सूरत से 12, राजकोट से 10, वडोदरा से नौ, भावनगर से छह, पोरबंदर से तीन, गिर सोमनाथ से दो और कच्छ, मेहसाणा तथा पंचमहाल से एक-एक मामला सामने आया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/joking-of-the-development-model-students-in-school-have-to-fill-50-grams-of-wheat-with-stomach/