Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का बढ़ता आतंक, रेड जोन में 5 जिला शामिल

गुजरात में कोरोना का बढ़ता आतंक, रेड जोन में 5 जिला शामिल

0
14006

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 871 तक पहुंच गई है. केंद्र सरकार ने राज्य के पांच शहरों को हॉटस्पॉट घोषित कर रेड जोन में शामिल किया है. वहीं, राज्य के पाटण जिला को क्लस्टर घोषित किया गया है. राज्य के 14 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं. रेड जोन में शामिल पांच शहरों में कोरोना संक्रमण से 30 व्यक्तियों की मौत हुई है.

गुजरात राज्य में अहमदाबाद सहित कुल पांच शहरों में हॉट स्पॉट घोषित कर रेड जोन में शामिल किया गया है. इनमें कोरोना संक्रमण के कुल 758 मरीज पाए गए हैं. इनमें अहमदाबाद में सर्वाधिक 429, वडोदरा में 127, सूरत में 86, राजकोट में 27, तथा भावनगर में 26 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं.

राज्य के पाटण जिले को क्लस्टर घोषित किया गया है. यहां कोरोना पॉजिटिव के कुल 14 मरीज हैं. राज्य के ग्रीन जोन में गांधीनगर, भरूच, आणंद, पोरबंदर, छोटाउदयपुर, कच्छ, महेसाणा, गीरसोमनाथ, दाहोद, जूनागढ़, मोरबी, पंचमहाल, साबरकांठा और बनासकांठा शामिल हैं. हालांकि इन ग्रामीण जिलों में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/two-thieves-who-robbed-pan-masal-in-vadodara-turned-out-to-be-corona-positive-revealed-after-medical-examination/