Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 48

गुजरात में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 48

0
1854

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का संकट गहराता ही जा रहा है. यहां 176 नए केस सामने आने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1272 हो गई है. वहीं कल शाम से अभी तक 7 पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 48 तक पहुंच गया है. वहीं राज्य में 88 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (शुक्रवार) शाम 6 बजे से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 176 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें से 143 अकेले अहमदाबाद से ही हैं. वहीं 13 सूरत, 13 वडोदरा, 2 राजकोट, 2 भावनगर के अलावा आणंद, भरूच और पंचमहल में 1-1 केस सामने आए हैं.

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पांच मरीजों की मौत अहमदाबाद में और एक-एक मौत वडोदरा और सूरत में हुई है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में दम तोड़ने वाले पांचों मरीजों की उम्र 50 से लेकर 72 वर्ष के बीच में थी. सभी गुर्दे, हार्ट, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-gujarat-176-new-cases-registered-in-last-12-hours/