गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए 3 मई तक देश में लॉकडाउन जारी किया गया है. लॉकडाउन के बीच गुजरात सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. गुजरात सरकार ने प्रदेश के गरीब व असहाय 66 लाख परिवारों को एक-एक हजार रुपये की नकद सहायता की घोषणा की है. सरकार अपने पास मौजूद डेटा से ही पैसा जमा करेगी. जिससे राज्य सरकार को 660 करोड़ रुपये का बोझ उठाना पड़ेगा.
राज्य के गरीबों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा
राज्य सरकार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच रुपाणी सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणा की है. राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत 66 लाख परिवारों को सोमवार से उनके बैंक खाते में 1000 रुपये जमा किए जाएंगे. सहायता राशि सभी लाभार्थी परिवार के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सचिव अश्विनी कुमार ने इसी बीच घोषणा की है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के गरीब व असहाय करीब 66 लाख परिवारों को एक-एक हजार रुपये की नकद सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके खातों में जमा होगी तथा इससे सरकार की तिजोरी पर 660 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/a-bloodied-attack-on-tobacco-among-prisoners-in-the-corona-period-the-case-of-sabarmati-jail-in-ahmedabad/