Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के गोधरा में भी स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमला

गुजरात के गोधरा में भी स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमला

0
1097

केन्द्र की मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा को गैर जमानती अपराध बनाया है. साथ ही ऐसा करने वाले को सात साल की सजा हो सकती है. लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों पर हमले रुक नहीं रहे है. पिछले दिनों गुजरात के सूरत शहर में मामला सामने आया था लेकिन अब पंचमहल जिला के गोधरा से मामला सामने आया है जहां लॉकडाउन लागू करा रहे सुरक्षाकर्मियों पर लोगों ने हमला किया.

एसपी लीना पटेल के मुताबिक, गोधरा का पंचमहल कंटेनमेंट एरिया है. गुरुवार रात पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी पंचमहल में बैरिकेडिंग लगा रहे थे. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर में मामला बिगड़ गया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया.

गौरतलब हो कि इससे पहले सूरत में भी बंद के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया इस घटना में 1 पुलिसकर्मी को चोट आई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-rajasthan-on-labor-day-minister-said-approval-of-train-from-center/