गुजरात में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बाद कांग्रेस ने अहमदाबाद में आयोजित होने वाले ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम को लेकर रूपाणी सरकार को आड़े हाथों लिया है. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आरोप लगाया है कि ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम ने कोरोना फैलाना शुरू किया था.
प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर किया जाएगा. याचिका के तहत कार्यक्रम की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी.
डोनाल्ड ट्रम्प अभिवादन समिती, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जांच की मांग की जाएगी. जनवरी के पहले सप्ताह से ही भारत सरकार कोरोना की गंभीरता से अवगत थी बावजूद इसके एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए.
अमित चावड़ा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने पहले ही कहा था कि मानव-से-मानव के बीच रोग फैल रहा है. हालांकि, सरकार ने गंभीरता को नजरअंदाज किया और राजनीतिक लाभ के लिए ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया. “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों का उल्लंघन ये अनजाने में हुई गलती नहीं है, बल्कि आपराधिक लापरवाही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tales-of-migrant-laborers-do-not-accept-tickets-got-new-life/