Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के नर्मदा में तालाबंदी के बीच, पत्नी के ताने पर परेशान पति ने की आत्महत्या

गुजरात के नर्मदा में तालाबंदी के बीच, पत्नी के ताने पर परेशान पति ने की आत्महत्या

0
1500

विशाल मिस्त्री राजपिपणा: कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी तालाबंदी चल रहा है. इस लंबे तालाबंदी की वजह से जहां एक तरफ दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घरेलू हिंसा भी काफी बढ़ गई है. तालाबंदी के दौरान पिछले दिनों लूडो खेलने को लेकर पति-पत्नी के बीच होने वाला विवाद थाने तक पहुंच गया गया था. अब नया मामला सामने आया है जिसमें पति और पत्नी के बीच होने वाले विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा के केवडी फलिया निवासी भारत देवजी वसावा अपने घर पर एक नया चूल्हा बनवाया था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नि से कुछ अच्छा खाना बनाने को कहा लेकिन इस दौरान अपने पति को ताने मारते हुए कहा कि “आप कोई काम नहीं करते, आप बस भटकते रहते हैं, इस बीच पति और पत्नी के बीच सामान्य झगड़ा हुआ जिसके बाद पति भरत वसावा खेत में जाकर पेड़ पर लटकर आत्महत्या कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/incident-of-misdeeds-between-lockout-3-people-made-a-minor-a-victim-of-lust-in-mp/