Gujarat Exclusive > गुजरात > सिविल अस्पताल की घोर लापरवाही, कोरोना रिपोर्ट लेने गए पुलिसकर्मियों मिला अजीबो-गरीब जवाब…

सिविल अस्पताल की घोर लापरवाही, कोरोना रिपोर्ट लेने गए पुलिसकर्मियों मिला अजीबो-गरीब जवाब…

0
1666

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआरपी ग्रुप 8 के पुलिसकर्मी सिविल अस्पताल का अनुभव दंग कर देने वाला रहा. कोविड 19 परीक्षण की रिपोर्ट लेने गए दो जवानों को बताया गया कि आपकी रिपोर्ट न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक, जबकि 7 दिन पहले नमूना देने वाले जवानों को कहा गया कि उनके पास आपका कोई डेटा ही नहीं है. जिसके बाद एक बार से इन दोनों जवानों का एक बार से कोरोना का रिपोर्ट लिया गया.

SRP ग्रूप 8 के 4 जवानों की सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद SRP के जवान कानभा, धमभा और भरतभाई को पृथक किया गया है.1 मई को धमभा का नमूना लिया गया और 4 मई को कानभा और भरतभाई का नमूना लिया गया जिसके बाद ये लोग अस्पताल पहुंचे जहां से उसे ये जवाब दिया गया.

सिविल अस्पताल को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यहां मरीजों को घोर लापरवाही का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब सैनिकों ने कोविड 19 परीक्षण के लिए दूसरी बार नमूना दिया गया तो फिर आम लोगों अच्छे इलाज के लिए इस अस्पताल में किन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगया जा सकता.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-lockout-in-narmada-gujarat-husband-harasses-wife-commits-suicide/