Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर की चेतावनी, कोरोना चेन तोड़ने के लिए तालाबंदी पर सख्ती जरूरी

सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर की चेतावनी, कोरोना चेन तोड़ने के लिए तालाबंदी पर सख्ती जरूरी

0
2183

सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणि ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी सूरत को मुश्किल में डाल दिया. समय रहते नहीं संभले तो हालात और खराब हो सकते हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन पर 21 दिन तक सख्ती से अमल की जरूरत बताई.

शहर में लिंबायत जोन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां से बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में कई स्थानों पर लॉकडाउन का भी अमल नहीं हो रहा था. इसे देखते हुए मनपा प्रशासन ने लिंबायत के लिए शहर में आइलैंड स्ट्रेटेजी लांच करते हुए पूरे इलाके को बाकी शहर से आइसोलेट कर दिया है. साथ ही एपीएक्स सर्विलेंस के लिए अकेले लिंबायत में 271 टीमें लगाई गई हैं. एपीएक्स सर्विलेंस के पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग को यहां से एआरआइ के 20 मामले मिले हैं. इसे मनपा की नई स्ट्रेटेजी की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है. लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया और समय पर इलाज के लिए सामने नहीं आए. इस कारण संक्रमण एक से दूसरे तक होते हुए इतना फैल गया. उन्होंने कहा कि आगामी 21 दिनों तक लॉकडाउन का सख्ती से अमल कराया जाएगा. यदि लोग सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें तो कोरोना संक्रमण की चेन को 21 दिन में तोड़ा जा सकता है. वायरस संक्रमण से फैलता है और एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही इसे तोड़ा जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-kahar-health-minister-harsh-vardhan-claims-no-other-developed-condition-in-india/