Gujarat Exclusive > गुजरात > रुपाणी सरकार तालाबंदी को खत्म करने का खाका किया तैयार, शर्तों के साथ शुरू होगा काम-धंधा

रुपाणी सरकार तालाबंदी को खत्म करने का खाका किया तैयार, शर्तों के साथ शुरू होगा काम-धंधा

0
3187

लॉकडाउन का तीसरा चरण गुजरात राज्य सहित पूरे भारत में पूरा होने वाला है. जबकि पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तालाबंदी की स्थिति को समझने के लिए पिछले दिनों समीक्षा बैठक कर तालाबंदी की मियाद को बढ़ाने जैसे मुद्दे पर चर्चा विचारणा की इस बैठक में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने लॉकडाउन का विस्तार नहीं करने की अपील की थी. ऐसे में गुजरात में तालाबंदी को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है. जिसमें गुजरात सरकार ने भी लॉकडाउन 0.3 को खत्म करने के लिए अपना खाका तैयार कर लिया है.

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी शहरों के अंदर प्रवेश के चेकपोस्टों पर अधिक सख्त चेकिंग होगी. सरकार ने जो खाका तैयार किया है उसके मुताबिक शहर के जिन इलाकों में मार्केट बाजार खुला रखने की इजाजत दी गई है लेकिन इस दौरान अगर उन इलाको में 10 से 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आते हैं तो वहां फिर से तालाबंदी को सख्त बना दिया जाएगा.

अहमदाबाद में 15 मई से रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध के साथ तालाबंदी में छूट दी जाएगी. दुकानें केवल रेड और ऑरेंज ज़ोन में कुछ घंटों के लिए खुली रहेगी. सब्जियों और किराने का सामान सहित कुछ अन्य व्यवसायों को भी छूट दी जा सकती है. इतना ही नहीं गुजरात के रेड जोन में लॉकडाउन में कुछ घंटों के लिए खोलने का भी प्लान बनाया जा रहा हैय. माना जा रहा है कि राज्य के शहरी इलाकों में मौजूद मुख्य बाजारों को केवल सुबह 9 बजे से शाम 5.00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन व्यापारियों और उपभोक्ताओं को कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के अनुसार कुछ व्यवसायों को खोलने के लिए नियम बनाए गए हैं. कुछ घंटों के लिए ही रेड जोन और ओरेंज में दुकान खोलने के लिए कुछ देर की ही अनुमति होगी. इस दौरान हार्डवेयर, सैनिटाइजर, बूट-चप्पल, बूट-पॉलिश, प्लम्बर, सीमेंट बेचने वाली दुकानों के खोलने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन स्कूल, मॉल, सिनेमाघर के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले धार्मिक स्थान अभी भी बंद रखना का फैसला जारी रखा जाएगा. इतना ही नहीं होटल-रेस्तरां आदि को ऑनलाइन पार्सल सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-farmers-forced-to-sell-onions-at-low-prices-pleading-for-subsidy-from-government/