राजकोट: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया तालाबंदी का आज अंतिम दिन है. तालाबंदी की वजह से काम-धंधे बंद हैं इतना ही नहीं अलग-अलग राज्यों में प्रवासी श्रमिकों की हालत हर दिन खराब होती जा रही है. इसीलिए अब पुलिस और प्रवासी मजदूरों के बीच झड़प की खबरें लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला राजकोट जिले के शपार के पास घटित हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकोट के पास औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिक सड़क पर घर जाने की मांग को लेकर उतर गए. रास्ते पर उतरने वाले प्रवासी मजदूर घर वापसी के दौरान ट्रेनों के अचानक बदलते समय की वजह से नाराज थे. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के अधिकांश प्रवासी मजदूर सुबह-सुबह सड़क पर उतर गए और चक्काजाम किया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस की टीम ने प्रवासी श्रमिकों को समझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की.
गौरतलब हो कि लंबे तालाबंदी के बाद प्रवासी श्रमिकों के हाथ में ना तो काम है और ना ही पैसा जिसकी वजह वह अपनी जान को जोखिम में डालकर घर घर वापसी करना चाहते हैं. इन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष श्रमिक गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. हालाँकि, इन गाड़ियों की संख्या मजदूरों की संख्या से कहीं कम है जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर घर लौटने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-12th-board-result-out/