Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: तालाबंदी के बीच आर्थिक संकट से परेशान किसान ने की आत्‍महत्‍या

अहमदाबाद: तालाबंदी के बीच आर्थिक संकट से परेशान किसान ने की आत्‍महत्‍या

0
1221

कोरोना के कारण जारी तालाबंदी की वजह लोगों को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे हालात में यहां अहमदाबाद की सीमा से लगे सोला गांव में आर्थिक संकट से जूझ रहे एक किसान ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह खेत को किराए पर रखकर ककड़ी की खेती करता था. यहां सोला गांव के ठीकरी वास निवासी किसान गणपतभाई हरजी भाई दंताणी किराए पर जमीन रख उसमें ककड़ी की खेती करता था. इस पैदावार को वह खुद बिक्री करता था. किन्तु गत 50 दिनों से लॉकडाउन होने के कारण इसकी बिक्री नहीं हो पा रही थी. इससे आर्थिक संकट के कारण परिजनों का पालन पोषण करना मुश्किल था. उसके परिवार में पांच लड़कियां सहित छह बालक हैं. उसकी आर्थिक स्थिति दिनों दिन विकट होती जा रही थी. वह गत रात परिजनों के साथ रात का खाना खाने के बाद सो गया था.

रात तकरीबन एक बजे उसकी पत्नी ने देखा तो बिस्‍तर में उसका पति नहीं दिखाई दिया. उसने इधर-उधर नजर दौड़ायी उसका पति कहीं दिखाई नहीं दिया. वह छत पर गई जहां एक कमरा बना हुआ था. कमरा खोलते ही उसकी आंखें फटी की फटी रह गयी उसने देखा कि उसका पति वहां फांसी के फंदे में झूल रहा था, उसने शोर मचाकर अपने देवर को बुलाया और तुरंत पति को अस्पताल पहुंचाया. सोला सिविल अस्‍पताल में उसे चिकित्सा के लिए भर्ती भी कर लिया था. जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही सोला पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/policemen-attacked-in-rajkot-gujarat-68-people-arrested/