Gujarat Exclusive > गुजरात > दस हजार कोरोना पॉजिटिव वाला देश का तीसरा शहर बना अहमदाबाद

दस हजार कोरोना पॉजिटिव वाला देश का तीसरा शहर बना अहमदाबाद

0
2374

मुंबई और दिल्ली के बाद अहमदाबाद देश का ऐसा सिर्फ तीसरा शहर बन गया है जहां पर कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. यहां पर पहला मामला 20 मार्च को सामने आया था. इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ती चली गई.

पहले एक हजार मामले 29 दिन में आए वहीं इसके बाद से यह संख्या तेजी से बढ़ती चली गई. इसके बाद एक हजार संख्या का आंकड़ा पहले 6 दिनों, फिर पांच दिनों, चार दिनों वहीं एक बार तीन दिन में ही पार कर चुका था. फिलहाल 3 से 4 दिनों में अहमदाबाद में एक हजार मामले सामने आ रहे हैं.

अहमदाबाद में नगर निगम की टीम के कप्तान बदले गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक स्पेशल नौकरशाह को काम पर लगाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की स्थिति जस की तस है. आलम ये है कि गुजरात के सबसे प्रभावित जिले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 396 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 13,669 हो गई है. इनमें से 277 अकेले अहमदाबाद से हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-lambasts-health-minister-secretary-for-poor-handling-of-covid-19-crisis/