Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी के बीच गुजरात से गांव पहुंचे प्रवासी मजदूर, नहीं मिली एंट्री तो खुद को बोट पर किया क्वारनटीन

तालाबंदी के बीच गुजरात से गांव पहुंचे प्रवासी मजदूर, नहीं मिली एंट्री तो खुद को बोट पर किया क्वारनटीन

0
1718

रोजी-रोटी के लिए अपने गांव और शहर को छोड़कर वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वाराणसी के ग्रामीण इलाके में गंगा किनारे बसे कैथी गांव से भी सामने आई जहां गुजरात से लौटकर आए दो लोगों को परिवार और गांव वालों ने नहीं स्वीकारा. तब दो दोस्तों ने गंगा की गोद में ही नाव पर खुद का बसेरा बनाकर बोट में ही खुद को क्वारनटीन कर लिया.

गुजरात के मेहसाणा से आए दो दोस्तों ने हालात के साथ समझौता कर लिया. लॉकडाउन में फंसे होने के दौरान लाख दुश्वारियों और मुश्किलों को झेलते हुए मेहसाणा से अपने गांव कैथी पहुंचे तो परिवार और गांव वालों ने गांव में एंट्री ही नहीं दी. तब से लगभग ढाई हफ्ते का वक्त बीत जाने के बावजूद पप्पू और कुलदीप निषाद गंगा की लहरों पर ही अपनी पैतृक नाव पर खुद को क्वारनटीन किए हुए हैं.

इस बारे में कुलदीप बताते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद जब मालिक ने भी पैसे नहीं दिए तो अन्य लोगों से मदद मांगकर श्रमिक ट्रेन से गाजीपुर तक आए. वहां थर्मल स्क्रीनिंग और ब्लड चेक कराकर बस से वाराणसी अपने गांव कैथी आ गए. उसके बाद मोहल्ले में बैग रखकर वापस नाव पर आ गए. कुछ दिनों बाद गांव में जरूरत का सामान लेने गए तो गांव वालों ने रोक दिया. तभी से नाव पर ही रह रहे हैं. चूंकि साग-सब्जी नहीं मिल पा रही है तो गंगा में से मछली पकड़कर उसे पकाकर खा रहे हैं.

वहीं कुलदीप के साथ ही गांव लौटे पप्पू निषाद तो और ज्यादा मुश्किल में हैं. पहली बार बाहर कमाने तीन माह पहले ही मेहसाणा गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद ही लॉकडाउन लग गया. मेहसाणा में वे भी गन्ने की मशीन चलाया करते थे. किसी तरह अपने गांव तक आए तो गांव में घुसने तक नहीं दिया. 15-16 दिन से नाव पर ही रह रहे हैं. कभी-कभी कुलदीप के घर से मदद मिल गई तो ठीक नहीं तो मछली मारकर अन्य मल्लाह साथी दे देते हैं तो वही खा लेते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-carelessness-surfaced-in-jodhpur-salons-opened-after-giving-samples-now-looking-for-haircuts/