राज्यसभा चुनाव से बिल्कुल पहले गुजरात कांग्रेस की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. जहां कांग्रेस के विधायक एक के बाद एक-एक इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी विधायक बाबू वाजा ने बीजेपी पर बड़ा और सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की भरस्क कोशिश कर रही है.
मांगरोण के विधायक बाबूभाई वाजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे भी भाजपा द्वारा 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है.” यह लगातार तीसरी बार है जब बीजीपी के द्वारा ऑफर मेरे पास आया हो. बाबू वाजा ने गुजरात सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन पैसों का उपयोग करना चाहिए. जिस पैसे को विधायकों को खरीदने के लिए उपयोग किया जा रहा है उसे वैज्ञानिकों और दवाओं के लिए खर्च करना चाहिए. इससे पहले भी मांगरोण के विधायक बाबूभाई वाजा ने दावा किया था कि उन्हें तीन विधायकों के साथ आने के लिए भाजपा ने 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी.
उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस के मोरबी निर्वाचन क्षेत्र के ब्रिजेश मेराजा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उससे पहले कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. कांग्रेसी विधायकों के लगातार इस्तीफे से कांग्रेस की विधानसभा में संख्या बल घटती जा रही है. जिससे कांग्रेस का राज्यसभा चुनाव का रास्ता हर दिन कठिन बनता जा रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rajya-sabha-election-ncp-mla-from-congress-ally-will-not-get-votes/