Gujarat Exclusive > गुजरात > नेपाल से जारी तनाव के बीच, भारत सरकार करेगी मदद

नेपाल से जारी तनाव के बीच, भारत सरकार करेगी मदद

0
1255

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध अब धीरे-धीरे हिंसक बनता जा रहा है. वहीं पडोसी देश नेपाल भी विवादित नक्शा पास कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस बीच भारत सरकार नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र निर्माण कराने की सहमति जताई है.

इस परियोजना का निर्माण ‘नेपाल-भारत मैत्री विकास साझेदारी’ के तहत की जाएगी जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालूओं को सहुलियत मिले. भारतीय दूतावास, नेपाल का संघीय मामला मंत्रालय, सामान्य प्रशासन और काठमांडो महानगरीय शहर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत, भारत ने स्वच्छता केंद्र के लिए 3.72 करोड़ नेपाली रुपये (2.33 करोड़ भारतीय रुपये) की आर्थिक सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है. जिसका काम काठमांडो महानगरीय शहर 15 माह में करेगा. यह मंदिर नेपाल की सबसे बड़ी मंदिर है यहां पर भारत और नेपाल के श्रद्धालु बड़ी संख्या में हर दिन आते हैं.

गौरतलब है कि नेपाली संसद के निचली सदन में पिछले दिनों विवादित नक्शे को लेकर संविधान संशोधन के बिल को सर्वसम्मति से पास किया गया. इस बिल का देश की अन्य विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन रहा. मामले को लेकर भारत पहले ही आपत्ति जता चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-in-the-country-pm-modi-will-still-hold-talks-with-chief-ministers/