Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संक्रमित विधायकों के मतदान के लिए बनाया गया कोरोना वार्ड

कोरोना संक्रमित विधायकों के मतदान के लिए बनाया गया कोरोना वार्ड

0
856

गांधीनगर: कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में गुजरात का नाम भी शामिल है. जिसकी वजह से कल होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर खास तैयारी की गई है. एक तरफ जहां दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी कोरोना काल में मतदान को लेकर खास तैयारियां कर रही है.

गांधीनगर सचिवालय में होने वाले राज्यसभा मतदान केंद्र के बिल्कुल पास में कोरोना वॉर्ड बनाया गया. इस वॉर्ड में ऐसे विधायकों को वोट देने की इजाजत दी गई है जो कोरोना संक्रमित थे, या फिर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे.

कोरोना वार्ड में डॉक्टर्स और मेडिकल टीम रहेगी मौजूद

इस वॉर्ड में ऐसे विधायकों को रखा जाएगा जो कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं. इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले विधायकों को भी कोरोना वार्ड में मतदान करने की अनुमति दी गई है. मतदान केंद्र के पास स्थापित वार्ड में डॉक्टर और मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी. कोरोना से संक्रमित या फिर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले विधायकों को बिल्कुल आखिर में वोट देने का मौका दिया जाएगा. यह वार्ड केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद तैयार किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

गुजरात की खाली हुई चार राज्यसभा सीटों के लिए कल यानी 19 जून को मतदान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा. इसके बाद 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-education-board-announces-10th-students-will-get-marksheet-on-june-22/