Gujarat Exclusive > गुजरात > हिरासत में AHP के प्रदेशाध्यक्ष, रथयात्रा निकालने की दी थी धमकी

हिरासत में AHP के प्रदेशाध्यक्ष, रथयात्रा निकालने की दी थी धमकी

0
1770

दीपक मसला, अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ मंदिर से 143 वीं रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. बावजूद इसके श्रद्धालु यात्रा निकालने की मांग कर रहे हैं. अहमदाबाद में रोक के बाद भी रथयात्रा निकालने की धमकी देने पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इतना ही नहीं अर्जुन आश्रम में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है क्योंकि यही से यात्रा निकालने की धमकी दी गई है.

आज सुबह 10.30 बजे जगन्नाथ मंदिर में एएचपी के कार्यकर्ता दिलीप दास महाराज से मुलाकात कर रथयात्रा निकालने की मांग करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने कल रात ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (AHP) के राज्य मंत्री सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया. इतना ही जैसे ही रोक के बाद रथयात्रा निकालने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई, और अर्जुन आश्रम में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के प्रदेशाध्यक्ष निकुंज पारेख ने दावा किया है कि भले ही पुलिस हमें हिरासत में ले लिया है लेकिन हमारी अन्य टीम कल जरूरी रथयात्रा निकालेगी. धमकी के बाद से पुलिस अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. चांदलोडिया इलाके में मौजूद अर्जुन आश्रम में कार्यकर्ताओं के जमा होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है.

गुजरात उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के कारण अहमदाबाद में निकलने वाली प्रसिद्ध रथ यात्रा रोक लगा दिया. जिसके बाद कल शाम गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, डीजीपी शिवानंद झा और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर सहित मंदिर के ट्रस्टियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

इस बैठक के बाद जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीप दास महाराज भावुक होकर कहा, “इस बार रथयात्रा नहीं निकलेगी. मंदिर में केवल पूजा और अर्चना की जाएगी. सीएम विजय रुपाणी और गृह मंत्री अमित शाह को इसमें शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया है. श्रद्धालु घर बैठकर रथयात्रा का दर्शन कर सकें इसके लिए मंदिर व्यवस्था कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-gujarat-congress-president-bharat-singh-solanki-gets-corona-hospitalized/