पंचमहल जिले के शेहरा नगर इलाके में मौजूद सोसायटी की एक मकान में चल रहे नकली दूध बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर गाज गिरी है, पंचमहल नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर की एक टीम ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर पालिका की टीम ने छापेमारी कर नकली दूध बनाने का सामान को जप्त कर मकान और दुकान पर सील मार दिया है.
अमीर हो या फिर गरीब दूध सभी के लिए जरुरी होता है, दूध को पौष्टिक भोजन भी कहा जाता है. शहरा नगर के पुराने GEB ऑफिस के पास की मौजूद सोसायटी की बिल्डिंग में यूरिया खाद और तेल से नकली दूध बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर जितेंद्र राठौर को मिली, जानकारी मिलने के बाद उनकी टीम ने छापेमारी कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़े करने वालों को रंगेहाथों पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.
खुफिया जानकारी मिलने के बाद जितेंद्र राठौर ने टीम के साथ छापेमारी की. जहां नकली दूध बनाने का सामान और दूध बनाने वाले लोगों को पकड़ा गया. नकली दूध बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.
रिपोर्ट: गणपत मकवाणा, पंचमहल
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-gujarat-decision-of-voluntary-lockout-in-jamnagar-after-noon/