अक्सर देखा गया है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग टूट जाते हैं और अपने पार्टनर से सारे संबंध खत्म कर लेते हैं. यानी एकबार जिससे दिल टूट गया, लोग उसकी ओर देखना तक पसंद नहीं करते लेकिन भारत के लोगों का कुछ अलग ही हिसाब है. हाल ही में एक्स्ट्रा मेरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन ने भारतीयों पर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
सर्वे में शामिल कई लोगों ने बेवफाई को जुर्म की श्रेणी में रखा. इनका कहना था कि धोखा देने वाले पार्टनर को माफ नहीं किया जा सकता है. वहीं सर्वे में कई ऐसे भी लोग थे जो धोखा मिलने के बावजूद पार्टनर को दूसरा मौका देने के लिए तैयार थे. सर्वे में शामिल 72 फीसदी लोगों ने Covid-19 प्रतिबंध हटने के बाद अपने ऑनलाइन डेट से मिलने की इच्छा जताई है.
सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘36.9 फीसदी लोग धोखा मिलने के बावजूद बिना किसी शर्त के अपने पार्टनर को माफ करने के लिए तैयार थे जबकि 40.1 फीसदी लोगों का कहना था कि उनका भविष्य धोखा देने की वजह पर निर्भर करता है. वहीं लगभग 23 फीसदी यूजर्स ने धोखा मिलने के बाद रिश्ते से बाहर निकलने की इच्छा जताई.’
सर्वे में लगभग 48.1 फीसदी लोगों ने माना कि वे एक ही समय में दो अलग-अलग लोगों को प्यार कर सकते हैं, जबकि 44.5 फीसदी लोग इसके खिलाफ थे. इस डेटिंग ऐप ने ये सर्वे 34-49 साल के अपने 1,000 यूजर्स पर किया है. इस सर्वे में मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद के लोगों को शामिल किया गया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-praise-cm-yogi/