Gujarat Exclusive > गुजरात > बीते 24 घंटों में गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 624 नए मामले, 19 की मौत

बीते 24 घंटों में गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 624 नए मामले, 19 की मौत

0
1708

गुजरात में कोरोना वायरस का प्रसार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 600 से अधिक नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं. गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 624 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं 391 लोग आज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक कोरोना मामलों की कुल संख्या 31, 397 हो गई है. 19 लोगों के मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 18,09 को पहुंच गई है. राज्य में अब तक कुल 22, 808 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पहले रोजाना 500 से अधिक मामले सामने आते थे. जो अब बढ़कर 600 को भी पार कर गए हैं.

पूरे गुजरात में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अहमदाबाद पहले पायदान पर मौजूद है. अहमदाबाद में हर दिन कोरोना संक्रमितों का आने वाला आकड़ा अब डराने वाला लगने लगा है. पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद में 150 से लेकर 200 के करीब नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद 198, सूरत कॉर्पोरेशन 174, वडोदरा कॉर्पोरेशन 44, वलसाड 36, अहमदाबाद ग्रामीण 13, पाटन 11, गांधीनगर 10, कच्छ 10, सुरेंद्रनगर 10, अमरेली 10, सूरत 8, मेहसाणा 8, भरूच 7, राजकोट निगम 6, खेड़ा 6, जूनागढ़ 6, भावनगर 5, जूनागढ़ निगम 4, राजकोट ग्रामीण 4, अरावल्ली 4, नवसारी 4, मोरबी 4, भावनगर निगम 3, साबरकांठा 3, आणंद 3, बोटाद 3, जामनगर निगम 2, पंचमहल 2, पोरबंदर 2, गांधीनगर निगम 1, गिर-सोमनाथ 1, नर्मदा 1, तापी 1, नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terrorism-of-stray-dogs-increased-in-ahmedabad-increase-in-vehicle-accidents/