Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

0
961

अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच पिछले 23 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. तेल की कीमतों में होने वाली वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा को पुलिस ने हिरासत में लिया.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के नेतृत्व में अहमदाबाद के सरदारबाग से एलिसब्रिज टाउनहॉल तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. पैदल मार्च शुरू होते ही अमित चावड़ा, विधायक गयासुद्दीन शेख, नगर सेवक शाहनवाज़ शेख सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कोरोना काल में भूले कांग्रेसी नेता सोशल डिस्टेंसिंग का नियम

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर निकाली गई पैदल यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शशिकांत पटेल सहित नेता और नगरसेवकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर रोकने की भी कोशिश की. इस दौरान कोरोना काल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

गौरतलब है कि पुलिस ने पेट्रोल-डीजल के भाव में होने वाली वृद्धि को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन को इजाजत नहीं दी थी. इसलिए सरदारबाग के आसपास पुलिस की चुस्त बंदोबस्त लगा दी थी. जिसकी वजह से विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर भी होगा विरोध

गुजरात कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के खिलाफ सोशल मीडिया भी “बोलशे गुजरात” नामक अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि लोग पेट्रोल और डीजल के दाम से आम लोगों को होने वाली परेशानी का वीडियो बनाकर अपलोड करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/exposed-high-profile-sex-racket-of-foreign-girls-in-ahmedabad/