गांधीनगर: कोरोना संकटकाल में गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. पिछले काफी समय से कोरोना की वजह से अटके कॉलेजों की परीक्षा को लेकर छात्रों के मन पैदा हुई भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए चुडासमा ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जीटीयू में कल से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हमने छात्रों को तीन परीक्षा में बैठने के लिए विकल्प दिए हैं. ऑफलाइन, ऑनलाइन सहित 3 विकल्प हैं. इसमें से छात्रों को एक विकल्प चुनना होगा. हमने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि छात्रों को परीक्षा में कोई परेशानी न हो. 54 हजार छात्रों की राय ली गई है. जिसमें से सिर्फ 900 छात्रों ने परीक्षा नहीं देने की बात कही.
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा विभाग ने पहले 25 जून से विश्वविद्यालयों की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. लेकिन शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि परीक्षाएं होंगी और इसकी शुरूआत जीटीयू से होगी.
कोरोना काल में परीक्षा केंद्रों होगा विशेष इंतजाम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था इस तरह की जाएगी जिससे सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन हो. इतना ही नहीं केंद्र पर सैनिटाइज की भी व्यवस्था की जाएगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/girlfriend-gets-corona-boyfriend-threatens-to-get-married-otherwise-i-will-commit-suicide/