अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना आम लोगों के साथ ही साथ पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, नेता, विधायक और नगरपार्षदों को अपना शिकार बना रही है. इस बीच जानकारी मिल रही है शहर के मणिनगर इलाके में मौजूद स्वामीनारायण गादी संस्थान के लगभग 11 संत संक्रमित हो गए हैं. जिसकी वजह मंदिर के द्वार बंद कर दिए गए हैं.
अहमदाबाद के मणिनगर गादी संस्थान के 11 संतों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन मंदिर के अन्य संतों को को होम क्वारंटाइन कर कर दिया गया है.
मंदिर के 11 संतों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद मंदिर के अन्य संत जो इनके संपर्क में थे ऐसे संतों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. संतों का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे मंदिर को सैनेटाइज किया गया है.
इस बीच जानकारी मिल रही है कि मंदिर के 11 संतों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मंदिर को सैनेटाइज किया गया है. उसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया. 15 जुलाई बाद मंदिर के द्वार कब खोले जाएंगे इसपर फैसला लिया जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-will-no-longer-be-treated-in-two-hospitals-in-ahmedabad-civil-campus/