अहमदाबाद: आनंदनगर के रत्नाकर एलीटियर में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में अक्सर चोरी होने की घटना होती थी लेकिन चोर हाथ नहीं लगता था. जिसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट ने चोर को पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया. सीसीटीवी कैमरा लगाने के अगले दिन नौकरानी की चोरी का पर्दाफाश हो गया. जिसके बाद नौकरानी को आनंदनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आनंदनगर के हिंद सुपर मार्केट पर रत्नाकर एलीटियर में रहने वाले जिगरभाई गोपालभाई शाह, गोपाल शाह एंड कंपनी नामक में चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में काम करते हैं. जिगरभाई संयुक्त परिवार में अपनी पत्नी, बच्चों, माता, पिता, भाई और भाभी के साथ रहते हैं. जिगरभाई वेजलपुर शिवालय अपार्टमेंट में रहने वाली आशाबेन नटवरभाई चौहान को पिछले छह महीने से नौकरानी के रुप में रखा था.
शाह परिवार के घर से अक्सर छोटी-मोटी चारियां होती रहती थी. लेकिन चोरी किसने की इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी इतना ही नहीं चोर को भी पकड़ने में कामयाबी हाथ नहीं लगती थी जिसकी वजह से उन्होंने घर में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया.
कैमरा लगने के बाद खुलासा हुआ कि घर की नौकरानी है चोर है. जिसके बाद नौकरानी को आन्नद नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. कुछ अन्य लोगों ने भी नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जो पहले ही इस नौकरानी का शिकार बन चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-ahmedabad-15-other-areas-included-in-micro-containment-zone/