गांधीनगर: गुजरात में अपराध बढ़ने के साथ ही पुलिस के कंधों पर दी जाने वाली जिम्मेदारियां भी बढ़ती जा रही है. कभी-कभी केसों का बोझ इतना बढ़ जाता है कि पुलिस जवानों को ओवर टाइम ड्यूटी कर केस को हल करना पड़ता है. ऐसे में गुजरात गृह विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब पुलिस कांस्टेबल को भी अपराध की जांच करने की सत्ता दी है.
इस सिलसिले में मिल रही जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने राज्य में पुलिस महकमा में बढ़ने वाले केसों को कम करने या फिर उनका हल निकलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत 5 साल या उससे अधिक के अनुभव वाले पुलिस कांस्टेबल को मामले की तफ्तीश करने का अधिकार दिया है.
गौरतलब हो कि अभी तक सिर्फ हेड कांस्टेबल या फिर उससे ऊपर के वरिष्ठ अधिकारी ही अपराध की जांच कर सकते थे. लेकिन अब पुलिस कांस्टेबल को जांच करने की ताकत मिलने के बाद मामले का तेजी से निपटारा भी होगा और शिकायतकर्ताओं जल्दी न्याय भी मिलेगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-case-in-guj-2/