Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के व्यापारियों का बड़ा फैसला, बेचने के लिए अब नहीं खरीदेंगे चीनी मोबाइल

अहमदाबाद के व्यापारियों का बड़ा फैसला, बेचने के लिए अब नहीं खरीदेंगे चीनी मोबाइल

0
1070

अहमदबाद: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में बीते दिनों होने वाले हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात शहीदों के शहादत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल देखने को मिला. इतना ही नहीं लोग रास्तों पर उतकर जहां एक तरफ चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की वहीं चीनी उत्पादों को आग के हवाले कर ऐसे सामानों का बहिष्कार किया.

इस बीच अहमदाबाद के मोबाइल व्यापारियों ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब बेचने के लिए चीनी मोबाइल और उसके स्पेयर पार्ट्स नहीं खरीदेंगे. ये ऐलान अहमदाबाद के उस बाजार से किया गया है चाइना बाजार के नाम से जाना जाता है.

व्यापारियों ने इस मौके पर एक और फैसला लिया है जिसके तहत दुकान में मौजूद चीनी मोबाइलों की कीमत में वृद्धि की है. ताकि उपभोक्ता ऐसे चीनी मोबाइल को खरीदने से दूर रहें. अहमदाबाद के मोबाइल व्यापारियों ने फैसला लिया है कि अब कभी भी चीनी मोबाइल या चीनी स्पेयर पार्ट्स को बेचने के लिए नहीं खरीदा जाएगा.

भारत के स्मार्टफोन बाजार करीब 2 लाख करोड़ रुपये का माना जा रहा है. इस मार्केट पर चीन का दबदबा दिखाई दे रहे है. चीन की एक नहीं बल्कि कई मोबाइल कंपनियां भारत के स्मार्टफोन मार्केट में राज कर रही हैं. लेकिन अब व्यापारियों ने चीनी मोबाइल और उसके सामान की बिक्री और खरीद पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है. जिससे चीन को भारी आर्थिक झटका लगेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/a-major-decision-of-gujarat-home-department-given-important-responsibility-to-experienced-constable/