Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार से नाराज ऑटो चालक उतरे हड़ताल पर, राहत पैकेज की मांग

गुजरात सरकार से नाराज ऑटो चालक उतरे हड़ताल पर, राहत पैकेज की मांग

0
2117

कोरोना पर काबू पाने के लिए लागू तालाबंदी की वजह से सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा था. तालाबंदी के दौरान आर्थिक रूप से परेशान अहमदाबाद शहर के दो लाख से ज्यादा ऑटो चालक आज गुजरात सरकार से सहायता पैकेज की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे हैं.

गुजरात सरकार से ऑटो चालक युनियन ने तालाबंदी के दौरान आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने ठुकरा दिया था. जिसकी वजह से ऑटो चालक युनियन ने एक दिन का हड़ताल किया है. लेकिन अगर सरकार युनियन की मांग को अब भी नजर अंदाज करेगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का यूनियन प्लान बना रही है. इसे लेकर जल्द ही बैठक भी की जाएगी.

ऑटो चालक युनियनों की मांग है कि तालाबंदी की वजह से परेशान ऑटो चालकों को दिल्ली तेलंगाना जैसे कई राज्यों ने राज्य सरकार ने मदद की थी उसी तर्ज पर गुजरात सरकार भी पहल करे. इतना ही नहीं युनियन ने मांग की है कि सरकार टैक्स बिल, बिजली बिल माफ कर तीन महीने में 15 हजार की सहायता दे.

युनियन के अनुसार अहमदाबाद में 2 लाख ज्यादा ऑटो चालक हैं जो इस बंद में हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस और अन्य मजदूर संगठन भी ऑटो चालक युनियन के इस एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unknown-attackers-shot-at-bjp-councilor-in-surat/