अहमदाबाद: सैटेलाइट प्रहलादनगर रोड पर मौजूद मारुति हिल्स के बंगले में रहने वाले एस्टेट ब्रोकर को हनी ट्रैप में फंसाकर मारपीट की गई. आरोपियों ने ब्रोकर का वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग थी. इतना ही नहीं 1 लाख रुपया नकद और सोने की चेन लूट ली. मामला यहीं नहीं थमा आरोपियों इस ज्यादा पैसे की मांग की जिसके बाद ब्रोकर ने सोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
सैटेलाइट के मारुति हिल्स बंगले में रहने वाले मनन पारिख एस्टेट ब्रोकर के रूप में काम करते हैं. बीते 12 जून को मननभाई को एक अज्ञात नंबर से मानसी नामक एक युवती का फोन आया. बाद में इन दोनों के बीच मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हुई. मानसी ने 16 जून को जायडस अस्पताल में मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान मानसी मननभाई के फोन से किसी अजनबी को मिस्ड कॉल किया.
जायडस अस्पताल के पास बिना नंबर प्लेट की एक कार में करीब 4 से 5 लोग आए. इन लोगों ने मानसी को एक्टिवा से कहीं भेज दिया और मननभाई को कार में बैठाकर अडालज ले गए. इन लोगों ने मनन से मारपीट कर उसका वीडियो बनाया और उसके एवज में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी लेकिन बाद में पांच लाख रुपये पर सहमत हो गए.
इस दौरान मनन भाई ने आरोपियों को एक लाख नकद और एक सोने की चैन दे दिया. लेकिन बाद में विहाभाई उर्फ आकाश देसाई नामक एक व्यक्ति का फोन आया और पैसे की मांग की जिसके बाद मनन ने सोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. सोला पुलिस ने मामला कर आकाश उर्फ विहाभाई, अमरत देसाई, मेहुल उर्फ रवि जीवाभाई देसाई, वरुण देसाई, जयेश देसाई, हिरेन देसाई, शुभम देसाई और मानसी के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मानसी नामी युवती की पुलिस तलाश कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/awful-message-in-zoom-app-online-class-school-canceled-student-admission-without-investigation/