अहमदबाद: गुजरात के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है. लेकिन अहमदाबाद के लोग बारिश से पहले होने वाली गर्मी से परेशान हैं. मौसम तो बनता है लेकिन अहमदाबाद में बारिश नहीं हो रही. ऐसे में मौसम विभाग ने अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में काले बादल तो छाए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही. बारिश से पहले होने वाली भयंकर गर्मी से अहमदाबाद के लोग परेशान हैं.
बंगाल और ओडिशा की खाड़ी में पैदा हुए एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 16 जुलाई को गुजरात में पहुंचने के बाद लो प्रेशर में बदलने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसकी वजह से राज्य में 16 से 18 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो अहमदाबाद में 1से 5 इंच बारिश जबकि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 से 10 इंच बारिश होने का अनुमान है.
मानसून का मौसम शुरू हो गया है. लेकिन अहमदाबाद शहर में फिलहाल बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कल दोपहर से ही भयंकर गर्मी से लोग परेशान हैं. शहर के आसमान पर छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-side-effects-110-people-commit-suicide-in-43-days-due-to-financial-constraints-and-stress/