सूरत: अहमदाबाद के बाद सूरत में सबसे ज्यादा इन दिनों कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से डायमंड नगरी में भारी कोहराम मचा हुआ है. जिसकी वजह मिनी हीरा बाजार और चौकसी बाजार को बंद करने का फैसला किया गया है. दोनों बाजार 31 जुलाई तक स्वेच्छा से बंद रखने का फैसला लिया गया है.सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 से 6 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. जबकि पहली अप्रैल से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने का फैसला लिया गया है.
शनिवार को सूरत में 268 नए कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए थे. सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आईएमए ने अब देश में खासकर गांवों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन फैलाने की चेतावनी दी है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद जताई जा रही है. शनिवार को सूरत नगर निगम में 203 और सूरत जिले में 65 नए मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद सूरत में कोरोना की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9409 हो गई है. सूरत में कोरोना की वजह से अबतक कुल 252 लोगों की मौत हो चुकी है.
सूरत के वारछा, पूणा सहित हाई कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में हरेश दुधात और हेतल पटेल ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या करना चाहिए इसे लेकर मार्गदर्शन दे रहे हैं.
IPS हरेश दुधात सूरत के वराछा जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. हरेश दुधात लोगों से मिलकर कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देशों को पालन कराने के लिए जागरुक कर रहे है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ias-gaurav-dahiya-case/