Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद श्रेय अस्पताल आग, CM रुपाणी ने मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा

अहमदाबाद श्रेय अस्पताल आग, CM रुपाणी ने मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा

0
950

अहमदाबाद: शहर के नवरंगपुरा इलाके में मौजूद श्रेय अस्पताल में कोरोना अस्पताल में आग लगने की वजह से इलाज कराने वाले 8 मरीजों की मौत हो गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने श्रेय अस्पताल की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये के सहायता की भी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ली घटना की गंभीरता 

नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल में देर रात करीब 3.30 बजे आग लग गई. जिसकी वजह से अस्पताल में इलाज करवा रहे कुल 8 मरीजों की मौत हो गई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की सहायता

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री रूपाणी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है. जबकि आग में घायल हुए लोगों के लिए 50 हजार की सहायता की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दिया मुआवजा 

नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल में लगने वाली आग की लपटें दिल्ली तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आग लगने की इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री रुपाणी और अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल से फोन पर बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपया और घायलों को 50 हजार रुपये के सहायता की घोषणा की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में देर रात करीब 3-30 बजे आईसीयू में आग लग गई है. इस दौरान आईसीयू में इलाज कराने वाली महिला मरीज के बालों में सबसे पहले आग लग गई.

इस दौरान आग बुझाने की कोशिश करने वाले मरीज के अटेंडेंट के पीपीई किट में भी आग लग गई. जिसकी वजह से वह वहां से भाग निकले.

इसी दौरान देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपनी चपेट में पूरे वार्ड को ले लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/late-night-fire-in-shrey-hospital-ahmedabad-8-patients-died/