Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में फर्जी डॉक्टर की खुली पोल, भाई की डिग्री पर चला रहा था क्लिनिक

अहमदाबाद में फर्जी डॉक्टर की खुली पोल, भाई की डिग्री पर चला रहा था क्लिनिक

0
499

अहमदबाद: शहर में कई जगहों पर फर्जी डिग्री या फिर बिना डिग्री वाले डॉक्टर अस्पताल खोलकर बैठ गए हैं.

कई बार अहमदबाद नगर निगम और जिला पंचायत की टीम फर्जी डिग्री के आधार पर डॉक्टरों के यहां छापेमारी कर कार्रवाई कर चुकी है.

आज उपभोक्ता संरक्षण और उपाय समिति (CPAC) ने शाहपुर अड्डा में चलने वाले चलने वाले एक अस्पताल में छापेमारी कर फर्जी डिग्री लेकर प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किया.

दर्ज हुआ फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला 

कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड एक्शन कमीटी (CPAC) और राज्य के खाद्य और औषधि आयुक्त हेमत कोशिया सहति अहमदाबाद पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव के साथ अहमदाबाद नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में एक भी कोरोना अस्पताल के पास नहीं है फायर सेफ्टी का NOC

कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड एक्शन कमीटी में दर्ज हुई थी शिकायत 

अहमदाबाद शहर के घीकांटा निवासी मुकेशभाई दरबार ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड एक्शन कमीटी में शिकायत दर्ज कराई थी.

उन्होंने शिकायत में कहा कि उन्होंने शरीर और सिर में दर्द के कारण 5 अगस्त को शाहपुर अड्डा इलाके में मौजूद नासिर कागदी जिनके पास बीएएमएस की डिग्री है के यहां दवा लेने गए.

दवा खाने के बाद शरीर में रिएक्श होना शुरू हो गया. यह मेरे साथ ही नहीं बल्कि यहां से दवा लेने वाले ज्यादातर मरीजों के साथ ऐसा ही हो रहा है.

भाई की डिग्री पर चला रहा था क्लिनिक 

शिकायत मिलने के बाद आज कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड एक्शन कमीटी ने मरीज मुकेश दरबार को साथ में रखकर अस्पताल में छापेमारी किया जिसके बाद पता चला कि डॉक्टर की डॉक्टर नासिर कागदी अपने भाई के डिग्री पर अस्पताल चला रहा था.

डिग्री फर्जी होने की जानकारी सामने आने के बाद शाहपुर पुलिस स्टेशन में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/only-26-hospitals-of-abad-have-fire-noc/