कार जब सड़क पर चलती है तो उनमें मामूली खरोंचें आती रहती हैं लेकिन कुछ लोगों को यह बिलकुल भी हजम नहीं होती. उसी का एक उदाहरण गुजरात के अहमदाबाद जिले में देखने को मिला है. मामूली दुर्घटना में कार को खरोंच आने के बाद कार मालिक और उसके दोस्त द्वारा एक टेम्पो चालक का अपहरण कर लिया गया.
बाद में उससे फिरौती के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई.
कार मालिक ने न केवल टेम्पो चालक का अपहरण किया, बल्कि उसे एक गांव में ले जाकर, उसके साथ मारपीट की और 5000 रुपये छीन लिए.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर केपी ओली ने पीएम मोदी से की बात, चीन से भी आया संदेश
उस टेम्पो चालक की तब जान बची जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और उसकी मदद के लिए आगे आए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गोमतीपुर पुलिस में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, गजानंदनगर निवासी राममिलन केवट अपने लोडिंग टेम्पो में कहीं जा रहा था.
विजय पेट्रोल पंप के पास मुड़ते हुए उसका टेम्पो एक कार से हल्का टकरा गया जिससे मामूली खरोंच आई.
कार मालिक खुद बीआरटीएस लेन में कार को चला रहा था.
इस दुर्घटना में कार को बस मामूली खरोंच आई और लगा कि मामला रफा दफा हो गया.
लेकिन यह मामूली खरोंच कार ड्राइवर को पसंद नहीं आई जो कार में अपने दोस्त के साथ बैठा था.
कार मालिक और उसके दोस्त ने केवट को गाली देना शुरू कर दिया.
उन्होंने केवट के टेम्पो की चाबी, उसका आधार कार्ड और बटुआ छीन लिया.
इसके बाद उन्होंने उसे जबरन कार में धकेलकर वहां से उसे लेकर चल पड़े.
वे उसे कथवाड़ा से हुका गांव ले गए. गांव की सीमा पर पहुंचने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वे खरोंच की वसूली के रूप में उससे 1.5 लाख रुपये की मांग करने लगे लेकिन उस बेचारे टेम्पो ड्राइवर के पास उतने पैसे कहां से आते.
ऐसे में उन्होंने उसके बटुए में मौजूद 5000 रुपये ले लिए.
इसके बाद टेम्पो चालक ने मदद के लिए आवाज लगाई तब ग्रामीण उसकी ओर दौड़े.
इसके बाद कार चालक और उसका दोस्त उसे छोड़ कर भाग खड़े हुए.
आरोपी ने कहा कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जीजे-1 आरजी 4888 था.
फिलहाल गोमतीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की तलाश कर रही है.