Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व क्रिकेटर और UP सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन

पूर्व क्रिकेटर और UP सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन

0
1618

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इलाज के दौरान किडनी में संक्रमण बढ़ने की वजह से उन्हे मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कोरोना की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए कराया गया था भर्ती

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री 11 जुलाई को कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.

लेकिन वहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें 15 जुलाऊ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था.

इस दौरान चेतन चौहान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन लेकिन वह फिर से कोरोना की चपेट में आ गए थे.

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, बेटे अभिजीत ने कहा- जल्द होंगे हमारे बीच

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा- “पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ.

प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.”

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजीतिक पारी का किया था आगाज 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की नौगांवा सीट से 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कामयाब हुए थे.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह राजनीति पारी का आगाज किया था. चेतन चौहान योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे.

उनकी तबीयत नाजुक होने के बाद से उन्हें लगातार वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/forecast-of-heavy-rainfall-in-banaskantha-north-gujarat-sahti-on-16-17-august/