Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीबीआई करेगी सुशांत मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सीबीआई करेगी सुशांत मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

0
634

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया. 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने और उनसे लिखित दलील लेने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आज कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे दिया है.

इतना ही नहीं कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सीबीआई की तमाम तरीके से मदद करने का भी निर्देश दिया है.

कोर्ट ने दी सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले का फैसला सुनाते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे के रहस्य की छानबीन में कोई भ्रम ना हो और कोई भी राज्य पुलिस उसकी जांच में हस्ताक्षेप नहीं कर सकती.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई सिर्फ पटना एफआईआर नहीं बल्कि इस मामले को लेकर किसी अन्य एफआईआऱ की जांच करने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का आरोप- ‘नशे की हालत में सुशांत की बहन ने मुझे गलत तरीके से छूआ’

सुशांत के आत्महत्या के बाद मामले की सीबीआई से जांच कराने की हो रही थी मांग

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. सुशांत मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है.

लेकिन मुंबई पुलिस की जांच पर उस वक्त सवाल खड़े होने लगे थे जब जांच करने पटना से मुंबई पहुंचे एसपी को क्वारंटाइन कर दिया गया था.

मामला सामने आने के बाद बीएमसी के साथ ही साथ मुंबई पुलिस पर सवाल उठने लगे थे.

पिता ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन के साथ ही साथ उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग किया था.

सुशांत के पिता ने आत्महत्या की घटना के बाद पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की गई थी.

इसी एफआईआर को रिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unbelievable-on-mumbai-police-sushant-can-get-un-and-cia-investigated-sanjay-raut/