Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर की नगर आयुक्त कोरोना वायरस से संक्रमित

गांधीनगर की नगर आयुक्त कोरोना वायरस से संक्रमित

0
1460

गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) के नगर आयुक्त और गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण की सीईओ आईएएस अधिकारी डॉ. रतन कुंवर गढ़वी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इससे पहले, नगर निगम के चार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जीएमसी के मुताबिक, शहर के इंजीनियर बीके पांड्या सहिच चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

मालूम हो कि गुजरात में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
यहां तक ​​कि कोरोना की चपेट में अब आला अधिकारी भी आ रहे हैं.
इसी कड़ी में अब गांधीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी डॉ. रतन कुंवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 1145 नए मामले

चार दिन पहले, 15 अगस्त को, गांधीनगर में निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. उस समय निगम के नगर इंजिनियर पांड्या और डिप्टी कमिश्नर पीसी दवे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
उनकी रिपोर्ट आने के बाद निगम के स्मार्ट सिटी के दो कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए.

कार्यालय का हुआ सेनिटाइजेशन

चार नगरपालिका कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से सोमवार को गांधीनगर नगर निगम कार्यालय में सेनिटाइजेशन कराया गया था.

जीएमसी के सूत्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के 12 सहयोगी होम क्वारंटाइन में हैं. इन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

गुजरात में कोरोना का हाल

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
राज्य में आज कोरोना के 1145 मामले सामने आए.
वहीं राज्य में 17 और लोगों की मौत इस महामारी से हो गई.

राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 82,087 तक पहुंच गई है.
वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 2,839 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौजूदा समय में राज्य में 14,418 सक्रिय मामले हैं.
वहीं 64,830 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है.
राज्य में कुल 1120 मरीज डिस्चार्ज हुए.
राज्य में 81 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि 14,337 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें