Gujarat Exclusive > गुजरात > इंद्रनील राज्यगुरु की घर वापसी, कल कांग्रेस में एक बार फिर से होंगे शामिल

इंद्रनील राज्यगुरु की घर वापसी, कल कांग्रेस में एक बार फिर से होंगे शामिल

0
425

राजकोट: कोरोना कहर के बीच कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजकोट के पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु राजकोट नगर निगम चुनाव से बिल्कुल पहले एक बार फिर से कल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.

इंद्रनील राज्यगुरु कल अमित चावड़ा और हार्दिक पटेल की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे.

साल के शुरू से ही चर्चा चल रही थी कि राज्यगुरु एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन सुबह इस चर्चा पर पूर्णविराम लग जाएगा.

कल 12 बजे होगी राज्यगुरु की घर वापसी 

कांग्रेस हाईकमान ने राजकोट मनपा चुनाव जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इंद्रनील ने राज्यगुरु के लिए पार्टी का दरवाजा फिर से खोल दिया गया है.

जिसकी वजह से उनकी घर वापसी हो रही है. घर वापसी के दौरान अमित चावड़ा और हार्दिक पटेल इंद्रनील राज्यगुरु को खेस पहनाकर उनका स्वागत करेंगे.

शक्ति सिंह गोहिल की मध्यस्थता के बाद होगी घर वापसी

मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यगुरु की घर वापसी में राज्यसभा सांसद और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की मध्यस्थता के बाद ही संभव हुआ है.

वह कल एक बार फिर से शक्ति सिंह गोहिल, परेश धनाणी, अमित चावड़ा और हार्दिक पटेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: छात्रों के हित में GSEB का बड़ा फैसला, घर बैठे मिलेगा मार्कशीट

राजकोट के कद्दावर नेता इंद्रनील राज्यगुरु को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कुंवरजी बावणिया और इंद्रनील राज्यगुरु के बीच गुटबाजी काफी दिनों से चल रही है. इन दोनों नेताओं के रिश्तों का खटास काफी पुराना है.

इन सभी की वजह से इंद्रनील राज्यगुरु काफी दिनों पहले कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था.

लेकिन कुंवरजी बावणिया के भाजपा में शामिल होने के बाद इंद्रनील राज्यगुरु की घर वापसी की मांग तेज हो गई थी.

राज्यगुरु राजकोट और सौराष्ट्र के कद्दावर नेता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-south-gujarat-11-deaths-306-new-cases-registered/